सोनौली: माता कोटही मंदिर में शीघ्र बनेगा पार्क, यज्ञशाला और धर्मशाला— सुधीर त्रिपाठी

सोनौली: माता कोटही मंदिर में शीघ्र बनेगा पार्क, यज्ञशाला और धर्मशाला--- सुधीर त्रिपाठी

सोनौली: माता कोटही मंदिर में शीघ्र बनेगा पार्क, यज्ञशाला और धर्मशाला--- सुधीर त्रिपाठीसोनौली: माता कोटही मंदिर में शीघ्र बनेगा पार्क, यज्ञशाला और धर्मशाला— सुधीर त्रिपाठी
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: आदर्श नगर पंचायत सोनौली क्षेत्र के वार्ड न०7 राहुल नगर में स्थित माता कोटही की पांचवा स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे भव्य शोभायात्रा को कोटही माता मंदिर परिसर से सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने रिबन काटकर रवाना किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित महिला पुरुषों को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि आप सभी की भावनाओं का हमेशा हमने सम्मान किया है। मंदिर का जीर्णोद्धार से लेकर आने जाने की सड़क ,पथ प्रकाश की व्यवस्था समर्पित हो चुका है। और अब पार्क, यज्ञशाला और धर्मशाला का शीघ्र निर्माण कराया जायेगा। इसके पहले  श्री त्रिपाठी ने कोटही माता मंदिर में नारियल तोड़कर विधिवत पूजा अर्चना किया।
शोभा यात्रा का सोनौली कस्बे के रामजानकी चौराहे पर श्री त्रिपाठी ने पुनः भव्य स्वागत किया।और शोभायात्रा के साथ चल रहे भक्तजनों में प्रसाद वितरण किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से ओमप्रकाश मद्धेशिया, ओमप्रकाश कनौजिया, विनय यादव, सभासद बेचन प्रसाद, अमीर आलम, प्रदीप नायक, राम आशीष त्रिपाठी आशुतोष त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे