बचपन दिवस पर एबी इंटरनेशनल विद्यालय में गुड्डू खान, सुधीर त्रिपाठी भिड़े
बचपन दिवस पर एबी इंटरनेशनल विद्यालय में गुड्डू खान, सुधीर त्रिपाठी भिड़े।
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा कस्बे के एबी इंटरनेशनल विद्यालय में आज सुबह 10 बजे पहुंचे चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान तथा सुधीर त्रिपाठी चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली आपस में भिड़ गए और जमकर संघर्ष संघर्ष हुआ।
जैसा कि शनिवार की सुबह करीब 10 बजे नौतनवा कस्बे के एबी इंटरनेशनल विद्यालय पर आज आज बचपन दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में से एक बॉडी जॉर्बिग नामक कार्यक्रम में सुधीर त्रिपाठी और गुड्डू खान दोनों आमने-सामने हो गए और करीब 15 मिनट तक दोनों चेयरमैनो के बीच फाइट चला और अंत में रैफरी के हस्तक्षेप से खेल समाप्त हुआ। हालांकि इस खेल में सुधीर त्रिपाठी को न० एक पर रहे। जब कि तीरंदाजी में चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान प्रथम स्थान पर रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।