नेपाल भारत मैत्री बस से करोड़ो की तस्करी का सामान बरामद
नेपाल भारत मैत्री बस से करोड़ो की तस्करी का सामान बरामद
चालक गिरफ्तार, सामान समेत बस सीज कर पुलिस ने भैरहवां भन्सार को सौपा।
आई एन न्यूज़ नेपाल/ भैरहवा
नवलपरासी जिले के सुनवल नगर पालिका वड़ा नंबर 12 भुमहि में सोनौली बॉर्डर के बेलहिया भैरहवां भंसार (कस्टम) से होकर दिल्ली से चितवन जाने वाली मैत्री बस (ना 8 खा 1203 )से भारी मात्रा में तस्करी का माल बरामद किया गया। बस मे केवल 11 यात्री सवार थे। संदेह के आधार पर नवलपरासी में नेपाल प्रहरी टीम ने उक्त बस को रोककर उसकी जांच किया तो छिपा कर रखा गया करीब एक करोड़ रुपये के बराबर के कीमत की आयुर्वेदिक दवा 8 कार्टून , ट्रैकसूटत कपडा 18 बोरा और मोबाइल 50 पीस बरामद कर चालक और बस को हिरासत में लेकर भैरहवा भन्सार कार्यालय बेलहिया में सौप दिया है गया है।
जिल्ला पुलिस कार्यालय पश्चिम नवलपरासी के डीएसपी बिरेन्द्र थापा ने बताया की सुचना के आधार पर बेलहिया सीमा से जा रही मैत्री बस जिसमे तस्करी का अवैध सामान जा रहा है । उक्त सूचना के आधार पर बस को रोक कर जाँच किया गया बिभिन्न प्रकार का अवैध सामान बरामद हुआ है।