नौतनवा यूनियन बैंक का कारनामा, खाते से गायब हो गया 37 हजार ,हंगामा
नौतनवा यूनियन बैंक का कारनामा, खाते से गायब हो गया 37 हजार ,हंगामा
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष जितेंद्र जयसवाल ने बैंक प्रबंधक को दिया अल्टीमेटम
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा नौतनवा के बैंक का एक सन सनी खेज कारनामा प्रकाश में आया है। बैक एकाउंट किसी और का और एटीएम किसी और को जारी कर दिए जाने का मामला उजागर हुआ है ।
एटीएम धारक ने दूसरे के बचत खाता से ₹32700 निकाल कर चंपत हो गया है। खाताधारक ने नौतनवा पुलिस को तहरीर देकर विधिक कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि ओम प्रकाश जयसवाल पुत्र विद्या प्रसाद जयसवाल निवासी महेंद्र नगर वार्ड नंबर 13 का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा नौतनवा में बहुत पुराना अपना बचत खाता है। जिसमें ₹32700 मौजूद था शनिवार को ओम प्रकाश अपने खाते से पैसा निकालने जब बैंक कैश काउंटर पर पहुंचे तो पता चला कि उनके खाते में सिर्फ ₹194 मौजूद है। इसके उपरांत ओमप्रकाश ने पासबुक प्रिंट कराने हेतु बैंक में दिया। तब पता चला कि एटीएम द्वारा दिनांक 18 11 2019 को ₹10000 तथा क्रमशः कुल ₹32000 उनके खाते से निकाल लिया गया है।
खाता धारक प्रकाश का कहना है कि उसने आज तक ना ही नेट बैंकिंग लिया और ना ही किसी एटीएम के लिए आवेदन किया था। उसके बावजूद उसके नाम से किसी दूसरे व्यक्ति को एटीएम जारी कर दिया गया। यहां तक कि ओमप्रकाश के अकाउंट में एटीएम जारी करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी फीड कर दिया गया। एटीएम से जब भी वह पैसा निकालता था उसका मैसेज भी एटीएम धारक को ही जाता था। उक्त ठगी से ओमप्रकाश का पूरा परिवार दुखी है।
उक्त मामले को लेकर ओमप्रकाश ने ब्रांच मैनेजर, अकाउंटेंट के साथ साथ थानाध्यक्ष नौतनवा को एक तहरीर देकर विधिक कार्रवाई करने की मांग की है।
इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने बैंक शाखा प्रबंधक से मिलकर उपभोक्ता को उसका पैसा वापस करने तथा दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया और उन्होंने 2 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि पैसा वापस नहीं हुआ तो बैंक के सामने हम व्यापारियों के साथ धरना देने के लिए बाध्य होगें।
इस संबंध में शाखा प्रबंधक राविन कुमार ने कहा कि उपभोक्ता को उनका पैसा वापस बैंक देगा और पूरे मामले की विभागीय जांच कराई जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश