नेपाल:राधेश्याम विश्वकर्मा बने मधेसी पत्रकार समाज रुपन्देही के अध्यक्ष
नेपाल:राधेश्याम विश्वकर्मा बने मधेसी पत्रकार समाज रुपन्देही के अध्यक्ष
आई एन न्यूज/ नेपाल भैरहवा
रूपन्देही जिला मर्चवार कोटहिमाई गावपालिका वडा नम्बर 5 के मझंगावा में मधेसी जर्नलिस्ट सोसाइटी नेपाल की एक बैठक हुई ।
बैंक में पत्रकारो ने एक स्वर से अध्यक्ष पद के चयन में राधेश्याम विश्वकर्मा के नाम पर अपनी सहमति जताया । इसके उपरान्त राधेश्याम विश्वकर्मा की
अध्यक्षता में 11 सदस्यीय नयाँ जिला कार्यसमिति का गठन किया गया है।
जिसके उपाध्यक्ष शरणमति तिवारी, सचिव हृदयराम गुप्ता, कोषाध्यक्ष रबिन्द्र प्रताप गुप्ता और सह–सचिव जैस मोहम्मद खान एवम् सदस्य पद में विवेक विश्वकर्मा, दिपक जयसवाल, अञ्जना चौहान, राजकुमार यादव, सीताराम चौधरी और शिव कुमार चौधरी (सचिन) चयन हुये।
सल्लाहकार में राम विकास चौधरी, पशुपति यादव, विरेन्द्र मिश्रा, विन्दु कुमार चौहान, अनिल कुमार तिवारी और प्रलाहद यादव चयन हुए ।
मधेशी पत्रकार समाज नेपाल प्रदेश 5 के संयोजक रामविकास चौधरी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
बैठक में आगामी पुस 9 गते ,25 डिसम्बर को नवगठित जिल्ला समिति का पदस्थापन एवम् परिचयात्मक कार्यक्रम करने निर्णय लिया गया है ।