महराजगंज:विरांगना दल को नई राह दिखाएंगी सखी, सहेलियां
महराजगंज:विरांगना दल को नई राह दिखाएंगी सखी, सहेलियां
प्रशिक्षित की जाएंगी सभी दलों की सखी, सहेलियां। निचलौल, सिसवा व मिठौरा ब्लाक के 30 सखी सहेलियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न।
आईएन न्यूज महराजगंज डेस्क:
विरांगना दल की किशोरियों को शिक्षा और स्वच्छता की राह दिखाने के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग विभाग की ओर से दल की सखी व सहेलियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में निचलौल, मिठौरा तथा सिसवा ब्लाक के दस समूहों की सखी सहेलियों को प्रशिक्षित किया गया।
निचलौल ब्लाक सभागार में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र राय ने कहा कि विरांगना दल की सभी किशोरियों को शिक्षा, स्वच्छता,सुरक्षा तथा आत्म निर्भर बनाने की दिशा में जागरूक करने के लिए सबसे पहले सखी सहेलियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण ले रही सखी सहेलियों को डीपीओ ने बताया कि किस तरह से समाज की विभिन्न चुनौतियों से निपटें। अपने आसपास असामाजिक तत्वों को देखें तो इसकी सूचना अपने परिवारीजनों से साझा करें। अपने माँ बाप से कोई बात छिपाएं नहीं।
किशोरियां स्वच्छता अपना कर कई तरह की बीमारियों से निजात पा सकती हैं। ऐसे में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें शौचालय का प्रयोग करें, स्वच्छ पेयजल का सेवन करें।
नैपकिन पैड लगाने से पहले तथा लगाने के बाद हाथ जरूर धुल लें। एनीमिया से बचने के लिए पौष्टिक आहार लेना होगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों से मिलने वाले पोषाहार से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर सेवन करें।
उन्होंने कहा कि सभी सखी सहेलियां जब प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने घर जाएँ तो अपने विरांगना दल की किशोरियों को स्कूल की राह दिखाएं, उन्हें, शिक्षा, सेहत, सुरक्षा एवं आत्म निर्भरता के प्रति प्रेरित करें। बाल विवाह जैसी कुरीतियों का विरोध करें।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सखी करीना न सहेली शकुन्तला ने बताया कि प्रशिक्षण में तरह तरह की जानकारी मिली, सबसे पहले स्कूल छोड़ चुकी किशोरियों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करना है। सेहत और स्वच्छता के प्रति भी जागरूक करना है। समाज में व्याप्त कुरीतियों को रोकने के लिए आगे आना है।
कार्यक्रम में निचलौल के बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोज शुक्ला के अलावा तीनों ब्लाकों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं।
———
जिले भर में प्रशिक्षित होंगी 504 सखी,सहेलियां
महराजगंज। जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय ने बताया कि जिले में 11 से 14 वर्ष की स्कूल छोड़ चुकी कुल 4197 किशोरियां पंजीकृत है। जिन्हें विरांगना दल में रखा गया है। 25-25 किशोरियों का एक एक समूह बनाया गया है, प्रत्येक समूह के लिए एक सखी तथा दो सहेली नामित की गई हैं। इस तरह से पूरे जिले में 168 सखी श 336 सहेलियां हैं। जिन्हें ब्लाकवार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विरांगना दल की किशोरियों में से सबसे सक्रिय और जागरूक किशोरियों को ही सखी सहेली के रूप में नामित किया जाता है।
( महाराजगंज उत्तर प्रदेश 11 दिसम्बर 2019 )