सोनौली के सुगम ट्रांसपोर्ट पर जीएसटी टीम का छापा, हड़कंप
सोनौली के सुगम ट्रांसपोर्ट पर जीएसटी टीम का छापा, हड़कंप
अधिकारियों ने कब्जे में लिए आयात निर्यात संबंधी दस्तावेज।
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर स्थित सुगम परिवहन ट्रांसपोर्ट में जीएसटी विभाग के संयुक्त आयुक्त की टीम ने एक साथ तीन स्थानों पर छापेमारी कर उनके समस्त दस्तावेज अपने कब्जे में लेते हुए दो गोदामों पर गहन जांच-पड़ताल किया जा रहा है। इस खबर से सरहद के ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मचा हुआ है।
खबरों के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे ट्रांसपोर्ट के खुलते ही जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने सुगम ट्रांसपोर्ट
के तो गोदामो पर छापा मार दिया। उनके कार्यालय का भी घेरा बंदी कर आयात निर्यात से संबंधित तमाम दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिया है गहन जांच-पड़ताल कर समस्त दस्तावेज अपने कब्जे में ले जाने की खबर है।
इस संबंध में छापेमारी करने वाली टीम से जब वार्ता किया गया तो उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित सभी ट्रांसपोर्टरों की निगरानी हो रही है । इसी के तहत छापेमारी की कार्यवाही किया गया है ।
जांच पड़ताल का कार्य जारी है। दोपहर बाद इस मामले में वार्ता करेंगे।