गोरखपुर: रेडियो के साक्षात्कार में क्या बोले चेयरमैन नौतनवा सुने
गुड्डू खान का चुनाव जीतने का पहला चित्र
गोरखपुर: रेडियो के साक्षात्कार में क्या बोले चेयरमैन नौतनवा सुने
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने गोरखपुर के एक एफ0एम0 रेडियो के दिये एक साक्षात्कार में क्या कहां सुने कुछ शब्दो में।
बता दें कि गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा ने गोरखपुर के एक एफ0एम0 चैनल पर दिया गया साक्षात्कार (इंटरब्यू) मैं उन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत नौतनवा इंटर कॉलेज से से बताया है और दो बार पार्षद रहते हुए नगर के सबसे बड़े पद पर बैठकर उन्होंने क्या किया इसका पूरा ब्यावरा उन्होंने अपने इंटरव्यू में दिया है।