सोनौली: इनकम टैक्स विभाग ने भी डाला सुगम ट्रांसपोर्ट पर रेड, चल रही है जांच

सोनौली: इनकम टैक्स विभाग ने भी डाला सुगम ट्रांसपोर्ट पर रेड, चल रही है जांच

सोनौली: इनकम टैक्स विभाग ने भी डाला सुगम ट्रांसपोर्ट पर रेड, चल रही है जांचसोनौली: इनकम टैक्स विभाग ने भी डाला सुगम ट्रांसपोर्ट पर रेड, चल रही है जांच
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: इंडो नेपाल बॉर्डर के सोनौली कस्बे में स्थित सुगम पासपोर्ट में चल रहे जीएसटी टीम की छापेमारी की जांच पड़ताल क्रम में अब इनकम टैक्स विभाग की टीम भी पहुंच गई है और अपनी कार्रवाई में जुट गई है। जीएसटी टीम के छापा से सीमावर्ती क्षेत्र के ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मचा रहा। इस छापेमारी से सोनौली के व्यापारी भी काफी बेचैन रहे।
खबरों के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे ट्रांसपोर्ट के खुलते ही जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने सुगम ट्रांसपोर्ट के दो गोदामो पर छापा मार दिया। उनके कार्यालय का भी घेरा बंदी कर आयात निर्यात से संबंधित तमाम दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिया और गहन जांच-पड़ताल करने में जुटे हुए है।
इस संबंध में छापेमारी करने वाली टीम से जब वार्ता किया गया तो उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित सभी ट्रांसपोर्टरों की निगरानी हो रही है । इसी के तहत छापेमारी की कार्यवाही किया गया है । जीएसटी विभाग का छापेमारी अभी चल ही रहा था कि इनकम टैक्स विभाग भी सुगम ट्रांसपोर्ट में पहुंच गया है और अपने कार्रवाई शुरू कर दिया है।
समाचार लिखे जाने तक दोनों विभागों द्वारा जांच पड़ताल का कार्य जारी था।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे