सोनौली ट्रांसपोर्ट में 27 सदस्यीय टीम खंगाल रही जीएसटी चोरी का खेल

सोनौली ट्रांसपोर्ट में 27 सदस्यीय टीम खंगाल रही जीएसटी चोरी का खेल

सोनौली ट्रांसपोर्ट में 27 सदस्यीय टीम खंगाल रही जीएसटी चोरी का खेलसोनौली ट्रांसपोर्ट में 27 सदस्यीय टीम खंगाल रही जीएसटी चोरी का खेल
सोनौली में जीएसटी अधिकारियों की छापेमारी, इवेबिल के नाम पर करोड़ो रुपये की हेराफेरी,खुलने लगी अनमिताओं की कि पोल।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा सोनौली बार्डर के रास्ते नेपाल के नाम पर बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी की शिकायत पर सोनौली पहुचे गोरखपुर ज्वाइंट कमिश्नर के नेतृत्व में जीएसटी अधिकारियों की 27 सदस्यीय टीम ने सोनौली के सुगम ट्रांसपोर्ट पर एक साथ उसके दो गोदाम और ऑफिस पर छापेमारी कर सारे दस्तावेज और कम्प्यूटर सिस्टम को अपने कब्जे में ले लिया। देर शाम तक चले इस कार्यवाही में जीएसटी चोरी इवेबिल सहित कई कमियां अधिकारियों ने पकड़ी है और उसके आधार पर जाच शुरू कर दिया है।
गुरुवार की सुबह दस बजे प्रदेश के भारत नेपाल के सरहदों से जीएसटी चोरी की बड़ी शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर जोनल एडिशनल कमिश्नर शेषमणि शर्मा, ज्वाइंट कमिश्नर विशंभर नाथ द्विवेदी,
के निर्देशानुसार ज्वाइंट कमिश्नर विशेष जांच शाखा बी० रमेश चन्द्र दुबे के नेतृत्व में एसएन सिह डिप्टी कमिश्नर, एसएन यादव डिप्टी कमिश्नर, जयंत सिह मोबाइल स्क्वायट गोरखपुर, अलीमुद्दीन सिद्दार्थ नगर, डा सुनील कुमार कुशीनगर, आशीष कुमार देवरिया के साथ 27 सदस्यीय टीम सोनौली पहुची और सुगम परिवहन के टैक्सी स्टैंड, बाइपास के गोदामो पर तथा  कस्बे में स्थित ऑफिस पर एक साथ छापा मारी कर तीनो स्थानों को अपने कब्जे में लेकर गोदाम में आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया और जांच कार्यवाही शुरू कर दी।
देर शाम को पत्रकारों से बातचीत में ज्वाइंट कमिश्नर रमेश चन्द्र दुबे ने बताया कि राजस्व को राजस्व चोरी रोकना है। इस क्रम में सुगम ट्रांसपोर्ट के प्रारम्भिक जांच में इवेबिल में भारी अनिमियता की पुष्टि हुई है।अभी जांच चल रही है। सारे कागजातों को चेक कर मिलान किया जा रहा है। जीएसटी चोरी के बड़े मामले का खुलासा हो सकता है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे