निचलौल महोत्सव का आडिसन 15 को, तैयारी शुरु

निचलौल महोत्सव का आडिसन 15 को, तैयारी शुरु

निचलौल महोत्सव का आडिसन 15 को, तैयारी शुरु
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
निचलौल महोत्सव के आयोजन को लेकर मंगलवार की शाम नगर के एक मैरेज हाल में सिटी क्लब निचलौल की एक बैठक हुई।बैठक में 15 दिसम्बर रविवार को होने वाले आडिसन को लेकर प्रमुख सदस्यों को जिम्मेदारी सौपी गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुये आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य अनीष सोनी ने कहा कि यह आयोजन क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक बडा अवसर है।इस आयोजन में नगर के विशिष्ट प्रतिभाओं को मंच पर लाकर उन्हे सम्मानित कर क्षेत्र की मेधा से सभी को रुबरु कराने का प्रयास भी किया जायेगा। 15 दिसम्बर को होने वाली आडिसन में गायन व नृत्य में चयनित प्रतिभाओं को 29 दिसम्बर को निचलौल महोत्सव के द्वितीय सिजीन के मंच पर फिल्मी कलाकारों एवं प्रसिद्ध कलकारों के बीच प्रतिभाग का अवसर दिया जायेगा।महोत्सव में लोक परम्पराओं और विलुप्त होती लोक कलाओं को भी जीवंत करने की कोशिस की जायेगी।
इस दौरान विनोद दुबे, दुर्गा अग्रहरी, शशिकेष त्रिपाठी, आशुतोष सिंह, आनन्द त्रिपाठी, सुमित पटेल, आलोक वर्मा, प्रदीप मिश्रा, अनमोल अग्रवाल, अक्षत राज, प्रवीण चौधरी व रवि प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

 महाराजगंज उत्तर प्रदेश

    How useful was this post?

    Click on a star to rate it!

    Translate »
    Breaking news

    ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए