सरहदी क्षेत्रों में अचानक मौसम का मिजाज बदला, कहीं झमाझम; तो कहीं रिमझिम हुई बारिश
सरहदी क्षेत्रों में अचानक मौसम का मिजाज बदला, कहीं झमाझम; तो कहीं रिमझिम हुई बारिश
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
आज सुबह आकाश में बादल दिखाई दिए और बूंदाबादी शुरू हो गई। अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है।
बता दे कि मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ कोल्ड फ्रंट से गुजर रहा है। इसके क्लीयर होने के बाद न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। ठंडी हवा भी चलेगी। सुबह के वक्त कोहरा रहेगा। मौसम का यह क्रम जारी रहेगा। 15 दिसंबर के बाद से न्यूनतम तापमान में और कमी आएगी।
मिर्जापुर में अचानक शाम को सात बजे शुरु हुई बूंदाबांदी से अपने कार्य से बाहर निकले लोग जल्द से जल्द अपने घर पहुंचने के लिए विवश हो गए। वहीं विभिन्न क्रय-केंद्रों पर खुले में रखे धान की नमी बढ़ गयी। उपर के छल्ले की बोरियां पानी से सराबोर हो गयी। अचानक बूंदाबांदी होने से कर्मचारी इंतजाम भी नहीं कर पाए। यदि तत्काल मौसम साफ न हुआ तो बरसात से धान क्रय-केंद्रों पर खरीद भी प्रभावित हो जाएगी।
सीमावर्ती क्षेत्रो में दिनभर सर्द हवाएं चलती रहीं और बूंदाबांदी शुरू हो गई। धीरे-धीरे मौसम का मिजाज बदल रहा है। सुबह सर्द हवा चलने से लोग देर तक घर में बने रहे। वहीं आसमान में धुंध सा छाया रहा। अभी तक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव नहीं जलने से असहायों, गरीबों सहित राहगीरों, ऑटो, रिक्शा चालकों आदि को शाम होते ही ठिठुरना पड़ रहा है।