नेपाल: बम विस्फोट में एक इंस्पेक्टर समेत तीन की मौत,तीन की हालत गंभीर
नेपाल: बम विस्फोट में एक इंस्पेक्टर समेत तीन की मौत,तीन की हालत गंभीर
आई एन न्यूज नेपाल डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के धनुषा जिला के महेन्द्रनगर बजार मे स्थित एक घर के पास हुए शक्तिशाली बम विस्फोट एक पुलिसकर्मी समेत तीन की मौत हो गई है और 3 लोगा के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
खबरों के मुताबिक शुक्रवार की शाम को धनुषा जिले के महेंद्रनगर कस्बे में किसी अज्ञात व्यक्ति बाजार के का स्थान पर शक्तिशाली बम छिपाकर रख दिया हुआ विस्फोट हो गया बम धमाके से एक ४६ वर्ष राजेश्वर साह और उनका २४ वर्षीय लड़का आनन्द साह की घटना स्थल मृत्यु पर अमृत हो गई जबकि एक पुलिस इंस्पेक्टर अमिर दाहाल का अस्पताल ले जाते समय मौत की खबर है।
बता दे की शुक्रबार रात्रि करीब १२ बजे राजेश्वर के घर के शौचालय के ररवा बम विस्फोट हो गया। बम रखे जाने की सूचना जैसे ही महेंद्र नगर के पुलिस इंस्पेक्टर को मिले वह मौके पर पहुंच गए और या बम नहीं है समझ कर उसे हटाने का प्रयास किया और विस्फोट हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जांच में जुट गई है लोगों का मानना है कि राजस्व शाह एक बड़े व्यापारी हैं उनकी हत्या के लिए प्रमुख रखे गए थे।