नेपाल: सेना की बस पलटी 17 घायल ,दो की हालत गंभीर
नेपाल: सेना की बस पलटी 17 घायल , दो की हालत गंभीर।
आई एन न्यूज नेपाल डेस्क:
नवलपुर के पूर्वपश्चिम राजमार्ग अंतर्गत नवलपुर के कावासोती में नेपाली सेना का बस दुर्घटना ग्रस्त हो गया और बस में सवार 17 सैनिको के घायल होने की खबर है।
नेपाली मीडिया से मिली खबरों के मुताबिक जिल्ला पुलिस कार्यलय नवलपुर ने जानकारी के अनुसार शनिबार तड़के 3:15 मा पर सैनिक सवार उक्त बस दुर्घटना ग्रस्त होने की खबर है।
नेपाली सेना की एक टोली बस ना६ख ४०४ नम्बर पर सवार होकर सुर्खेतबाट से काठमाडौं जा रहे थे । इसी बीच एका एक बस अनियन्त्रित होकर सडक पर पलट गयी।
बसमा में सवार दो सैनिको की स्थिति गम्भीर है जब कि अन्य सामान्य रूप से घायल हैं। बस मे चालक ४० सैनिक सवार थे।