सोनौली बार्डर पर पंजाब का युवक गिरफ्तार

सोनौली बार्डर पर पंजाब का युवक गिरफ्तार

सोनौली बार्डर पर पंजाब का युवक गिरफ्तार
आईं एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नेपाल से भारत में आ रहे एक युवक को आव्रजन अधिकारियों ने दबोच कर सनौली पुलिस के हवाले कर दिया है पकड़े गए युवक के विरुद्ध आउटलुक नोटिस जारी है।
बता दे कि आव्रजन अधिकारियों ने रविवार को पंजाब के एक शख्स को पासपोर्ट पर लुक आउट नोटिस जारी होने की वजह से पकड़ लिया। उसे सोनौली कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसकी सूचना पुलिस ने पंजाब पुलिस को दे दी और आरोपी को लेने के लिए पंजाब पुलिस सोनौली के लिए रवाना हो गई है। आरोपी ने पासपोर्ट पर जन्म की तारीख, मां का सरनेम गलत लिखकर एक और पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया था।
इस संबंध में कोतवाल सोनौली
विजयराज सिंह इमीग्रेशन अधिकारियों द्वारा पकड़े गए राजन सिंह निवासी भैनी, मेलबन जिला गुरुदासपुर पंजाब का पासपोर्ट नंबर जे 2354302 है। इसके खिलाफ गुरुदास पुर जिले के थाने पुराना साला में बीते 6 जनवरी-17 को भादवि की धारा 323, 325, 148, 149 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद अप्रैल-2017 में आरोपी सऊदी अरब भाग गया और वहां नौकरी करने लगा। 12 दिसंबर-2019 को सऊदी अरब से काठमांडू आया था। काठमांडू से वह दिल्ली बस से रवाना हुआ और रविवार को सोनौली पहुंचा। सोनौली में इमीग्रेशन अधिकारियों ने शक के आधार पर जब उसका पासपोर्ट मांगा तो उसने अपना आधार कार्ड दिखाया। सख्ती के बाद जब उसने अपना पासपोर्ट दिखाया तो इसका राज खुला। उसके पासपोर्ट पर लुक आउट नोटिस जारी हुआ मिला। इसके बाद इमीग्रेशन अधिकारियों ने उसे सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे