सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी का चल रहा है बड़ा खेल
सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी का चल रहा है बड़ा खेल
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी को लेकर इस समय बड़ा खेल चल रहा है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। तस्करो द्वारा इस खेल में साहब और तस्कर दोनों को खुश करने का स्कीम बनाया गया है।
सोमवार को सोनौली कोतवाली क्षेत्र के जगरनाथपुर गांव में स्थित एक अवैध गोदाम पर एसडीएम जसधीर सिंह तहसीलदार को लेकर छापेमारी किया और 149 बोरी विदेशी मटर बरामद कर लिया किन्तु तस्कर हाथ नहीं लगे।
बताते चले कि करीब तीन माह पहले क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने इसी गांव के पास छापेमारी कर भारी मात्रा में कनाडियन मटर बरामद किया था। किन्तु इस बार मुखबीर ने पुलिस और एसएसबी दोनो को सूचना न देकर एसडीएम नौतनवा को सूचना दी।
एसडीएम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में मटर बरामद कर लिया। किन्तु तस्कर या गोदाम स्वामी उनके हाथ नहीं लगा। सीमावर्ती क्षेत्र में इस तरह की लगातार बरामदगी सीमा की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। यह माना जा रहा है की सीमा की सुरक्षा में तस्करों ने सेंध लगा दिया है ।
एसडीएम द्वारा छापेमारी कर बरामद किया गया 149 बोरी मटर चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि सीमावर्ती क्षेत्र में इस समय तस्करों में द्वंद चल रहा है जिसका परिणाम यह बरामदगी है।