डीएम और एसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों का भ्रमण कर पहुंचे सोनौली
डीएम और एसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों का भ्रमण कर पहुंचे सोनौली
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
डीएम और एसपी महाराजगंज के सीमावर्ती क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए सोनौली बॉर्डर पहुंचे और बॉर्डर का निरीक्षण करने के उपरांत नौतनवा स्थित एसएसबी के हेडक्वार्टर के लिए रवाना हो गए।
बता दे की मंगलवार की शाम को लगभग पौने पांच बजे डीएम उज्जवल कुमार और एसपी रोहित सिंह सजवान सीमावर्ती क्षेत्र ठूठीबारी बरगदवा मलिक परसा होते हुए सोनौली पहुंच गए और सोनौली बार्डर का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीएम ने पत्रकारों को बताया कि सीमा पर चौकसी बरती जा रही है। डीएम के दौरे के पीछे समझा जा रहा है कि नागरिकता कानून को लेकर देश में चल रहे विवाद के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है और उसी की टोह लेने के लिए डीएम और एसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों का भ्रमण किया है। इस मौके पर सर्किल के अधिकारी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश