एक-एक ब्यक्ति को स्वच्छता के प्रति गम्भीर होना पड़ेगा–गुड्डू रवान
एक-एक ब्यक्ति को स्वच्छता के प्रति गम्भीर होना पड़ेगा–गुड्डू रवान
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
एक-एक ब्यक्ति को स्वच्छता के प्रति गम्भीर होना पड़ेगा तभी हम वह मुकाम हासिल कर सकते है।
उक्त बाते बुधवार को नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष–गुड्डू रवान ने एक जागरुकता रैली को सम्बोघित करते हुए कहां कि
स्वच्छ भारत मिशन के तहत 4 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग पाने के लिए नौतनवां नगर पालिका द्वारा जागरूकता अभियान छेड़ा गया है।
बता दे कि श्री खान ने जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए आज स्कूली बच्चो के साथ एक रैली निकाला जो आदर्श जूनियर हाई स्कूल से प्रारम्भ होकर वार्ड नं0 01 इन्द्रानगर,10 शास्त्री नगर,21 राजेन्द्र नगर, व 23 लोहिया नगर से होते हुए पुनः आदर्श स्कूल पर आकर समाप्त हो गया।
इस अवसर पर श्री खान ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि “प्रदेश की स्वच्छता रैंकिंग में नम्बर वन आने के लिए एक-एक ब्यक्ति को स्वच्छता के प्रति गम्भीर होना पड़ेगा तभी हम वह मुकाम हासिल कर सकते है।
इस अवसर पर निर्माण अभियन्ता जयराम प्रसाद, बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान, भानू कुमार, प्रमोद पाठक, व्रिजेश मणि त्रिपाठी, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन नौतनवां रमेश कुमार, राजकुमार गौड़,खुर्शेद आलम, सुनील कुमार, सादाब अन्सारी, अमित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।