नौतनवा: पुलिस करती रही गश्त चोर तोड़ते रहे ताला
नौतनवा: पुलिस करती रही गश्त
चोर तोड़ते रहे ताला।
चोरो ने उड़ा दिये पुलिस के चैन, एक ही रात में चार दुकानों के तोड़े ताले ।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा पुलिस इन दिनों कितना चौकन्ना है इसका ताजा उदाहरण पिछले 2 महीने से लगातार देखने को मिल रहा है। 2 माह में 1 दर्जन से अधिक दुकानों के ताले टूट गए कई बाइक चोरों ने उड़ा दिया और पुलिस मुकदमा दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री समझ ले रही है।
बुधवार की देर रात नौतनवा कस्बे विभिन्न प्रमुख बाजारों के मोहल्लों में पुलिस लगातार गश्त करती है। उसके बाउजूद वार्ड न0 18 जानकी नगर में चार दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए नगदी और सामान लेकर चंपत होने की खबर है।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हमेशा की तरह जांच पड़ताल के कार्य में जुट गई।
बता दें कि बुधवार की देर शाम को प्रतिदिन की तरह व्यवसाई अपनी दुकानें बंद कर अपने घर चले गए। गुरुवार की सुबह दुकानदार जब अपनी दुकाने खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं। थोड़ी देर में पता चला कि चार दुकानों के ताले तोड़े गये है। दुकान के स्वामी सन्नी मद्धेशिया, प्रिंस सिंह, पवन कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की है। उक्त घटना को लेकर कस्बे के व्यापारी काफी दहशत में है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नौतनवा ने बताया कि चोरों ने दुकानों के ताले तोड़े हैं कुछ चुरा नहीं पाए हैं पूरे मामले की जांच की जा रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश