बरगदवा:68 लाख के हेरोइन के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार
बरगदवा:68 लाख के हेरोइन के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार।
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
एसएसबी व बरगदवा पुलिस की सयुंक्त टीम ने एक एक व्यक्ति को बरगदवा के पास दबोच कर उसके पास से करीब 68 लाख रुपये के कीमत का मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के मुताबिक शुक्रवार तड़के पुलिस और एसएसबी संयुक्त रूप से बरगदवा में गस्त पर थी इसी बीच एक संदिग्ध युवक नौतनवा की तरफ से आता दिखाई दिया जिसे एसएसबी जवानों ने रोककर उसकी गहन जांच-पड़ताल किया तो छिपा कर रखा 65 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया ।
पकड़े गए युवक ने पुलिसिया पूछताछ में अपना नाम सलीम निवासी भटकोलवा थाना भैरहवा जिला रूपंदेही नेपाल बताया है। उसने यह भी बताया है कि वह सोनौली थाना क्षेत्र के कैलाशनगर से हीरोइन खरीद कर ला रहा था। जिसे नेपाल में उसे पहुंचाना था।उसने बताया कि वह एक कैरियर के रूप में कार्य करता है। बरगदवा पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश