नौतनवा: बाइक सवार बच्चे ने मारी टक्कर, पत्रकार घायल
नौतनवा: बाइक सवार बच्चे ने मारी टक्कर, पत्रकार घायल
आई, एन न्यूज नौतनवा डेस्क: नौतनवा कस्बे के पुराने नौतनवा निवासी पत्रकार उमेश मद्धेशिया को आज शुक्रवार की दोपहर को जय हिंद चौराहे के पास सड़क किनारे बाइक खड़ी करते समय विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए।
आसपास के लोगों की सहायता से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा भर्ती कराया और वहा से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए उन्हें रेफर कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को अपने कब्ज में लेते हुए आरोपित युवक को हिरासत में तो लिया है।
इंस्पेक्टर नौतनवा परमाशंकर यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है तहरीर मिलने पर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश ।