सोनौली बार्डर से तिब्बती नागरिक गिरफ्तार
सोनौली बार्डर से तिब्बती नागरिक गिरफ्तार ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
इंडो नेपाल के सोनौली बॉर्डर के रास्ते भारत से नेपाल में घुसपैठ कर रहे एक तिब्बती नागरिक को आव्रजन अधिकारियों ने नकली आधार कार्ड बनाने तथा अवैध घुसपैठ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
खबरो के मुताबिक दिल्ली से काठमांडू चलने वाली एक प्राइवेट बस में सवार होकर सोनौली बार्डर के रास्ते दिल्ली से काठमांडू जा रहे एक तिब्बती नागरिक को बस में जांच के दौरान संदेश के आधार पर आव्रजन अधिकारियों ने पकड़ लिया और गहनता से जांच में पता चला कि पकड़े गये व्यकित का नाम ताशी नामगे भूटिया पुत्र नवांग टेशरीग निवासी तिब्बत है जो नेपाल में शरणार्थी के रूप में तिब्बती आश्रम काठमांडू में रह रहा था। और वहा से दिल्ली गया बेगलोर में पढ़ाई कर रहा था। भारत से नेपाल मे घुसपैठ के लिए इसने दिल्ली के एक एजेंट से भारतीय निर्वाचन कार्ड और आधार कार्ड बनवा लिया और उसी के आधार पर घुसपैठ कर नेपाल जा रहा था।
आव्रजन अधिकारियो ने शनिवार को गहन जांच के बाद उक्त नागरिक को विधिक कार्यवाही हेतू सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया है।
इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव ने बताया कि एक तिब्बती नागरिक जो रिफ्यूजी है जो नेपाल के शरणार्थी कैंप में रह रहा था । शिक्षा के लिए बेंगलुरु गया था वह दिल्ली से पुलह नेपाल के लिए लौट रहा था जिसे इमीग्रेशन अधिकारियों ने पकड़ा है।
और आवश्यक कार्रवाई के लिए सोनौली पुलिस को सौंप दिया है।
महराजगंज उ०प्र०