सोनौली: महराजगंज सप्तरंग कार्यक्रम के लिए व्यापारियों ने किया बैठक
सोनौली: महराजगंज सप्तरंग कार्यक्रम के लिए व्यापारियों ने किया बैठक।
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महराजगंज के तत्वावधान में नूतन वर्ष 2020 के शुभ आगमन पर भव्य रंगारंग मनोरंजन कार्यक्रम सप्तरंग का महराजगंज में आयोजन किया गया है ।
उक्त कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए शनिवार की देर शाम को सतरंग कार्यक्रम के संयोजक एवं जिला अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने सोनौली कस्बे में व्यापारियों के साथ एक बैठक कर कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से बताया और कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से व्यापारियों को एक अलग पहचान बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। उनके प्रतिभा को निखारने के लिए यह एक बड़ा मंच दिया जा रहा है।
जितेंद्र जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि सप्तरंग नामक कार्यक्रम महराजगंज के एक मैरेज हाल में समय 6 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि उज्जवल कुमार जिलाधिकारी महराजगंज, विशिष्ट अतिथि आशुतोष शुक्ल अपर पुलिस अधीक्षक, महराजगंज रहेंगे ।
व्यापारियों की बैठक में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष सोनौली बबलू सिंह, उपाध्यक्ष रामानंद रौनियार, प्रताप मद्धेशिया, मुरारी मद्धेशिया, दीपक गौड़, रुपेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल , मुकेश जायसवाल, अमित गुप्ता, श्रीनिवास जयसवाल, गौरी शंकर जायसवाल, बबलू आलम सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।