चौक रेंज के जंगल से भटका सांभर पहुंचा गांव में
चौक रेंज के जंगल से भटका सांभर पहुंचा गांव में।
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
ठंड ने महराजगंज के सोहगीबरवा सेंक्चुरी के वन्यजीवों का भी हाल बुरा कर दिया है। कोहरे के चलते वन्यजीव रास्ता भटक कर जंगल से बाहर आ जा रहे हैं।
रविवार को दक्षिणी चौक रेंज के जंगल से सांभर परसौनी गांव में आ गया। कुत्तों से बचने के लिए वह एक गड्ढे के उपर से छलांग लगाया, लेकिन गड्ढे में गिर गया। इस दौरान परसौनी गांव के लोगों की नजर पड़ी। कुत्तों को भगाया। डायल 112 को फोन कर सूचना दिया। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। वन कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से गड्ढे से सांभर को बाहर निकाला। वन कर्मी सांभर को जंगल में ले जाकर छोड़े जाने की खबर है।
महराजगंज उ०प्र०