निचलौल महोत्सव में धमाल मचायेंगी तराई की 20 प्रतिभाएं ।
निचलौल महोत्सव में धमाल मचायेंगी तराई की 20 प्रतिभाएं ।
नृत्य व गायन के क्षेत्र में चयनित हुई प्रतिभाएं,विभिन्न स्कूलों के नौ ग्रुप डांस भी महोत्सव के मंच पर मचायेंगी धमाल।
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
निचलौल महोत्सव के फाइनल ऑडिशन में 9 ग्रुप व 20 एकल प्रतिभागीयों का चयन किया गया है। जो आगामी 29 दिसम्बर को ब्लाक परिसर में आयोजित होनें वाले निचलौल महोत्सव के मंच पर अपने हुनर का रंग जमायेंगे। निर्णायक मंडल में शामिल अन्तर्राष्ट्रीय गायक अनीष सोनी ल अभिषेक श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि बीते 15 दिसम्बर को आयोजित ऑडिशन में कुल 174 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। इनमें से फाइनल आडिशन के लिए 47 प्रतिभागियों को चयनित किया गया था।जिनका फाइनल आडिशन 21 दिसम्बर को हुआ।इनमें से नौ ग्रुप समेत 20 एकल प्रतिभागियों का चयन किया गया है। जिनमे गायन के लिए
राजेश रौनक, राहुल कसौधन, अभिषेक मिश्रा, आरजू शमा व जूही वर्मा, रीना जायसवाल, नीरज गुप्ता, आदर्श कुमार, शिवांशी चौहान व अंशुमान मद्धेशिया शामिल हैं। तो वहीं एकल नृत्य में आर्या द्धिवेदी, अराध्या सिंह, नन्दनी, पीहू श्रीवास्तव, रिमझिम वर्मा, श्री त्रिपाठी, इन्दल कुमार, शिखा यादव, अंजली चौहान, श्रृष्टी वर्मा
का चयन किया गया।संदेश गांन में अंचल उपाध्याय एवं ग्रुप डांस में सेक्रेड हार्ट स्कूल टीम अंशलता व निधी एण्ड ग्रुप, विक्रम थापा ग्रुप, सोलजर्स ग्रुप, सेण्ट जोसेफ स्कूल ग्रुप, प्राथमिक विद्यालय गिरहियां बंजारी पट्टी, प्राथमिक विद्यालम सिरौली, सरदार बल्लभ भाई पटेल स्कूल की अर्पिता एवं ग्रुप, राजेन्द्र प्रसाद तारा चन्द पीजी कालेज की ए पूजा एंड ग्रुप व सीवीएन साईंस स्कूल टीम का चयन किया गया हैं। चयन समिति ने बताया कि प्रतिभागियों का अभ्यास आयोजन समिति द्वारा कराया जायेगा।इसके लिए मंगलवार दिन में 12 सभी की उपस्थिति दुर्गा मैरिज हाल में आवश्यक हैं।