आईजी और कमिश्नर ने श्यामदेउरवा थाने में शांति व्यवस्था को लेकर किया बैठक
आईजी और कमिश्नर ने श्याम देउरवा थाने में शांति व्यवस्था को लेकर किया बैठक
आईएन न्यूज़ महाराजगंज डेस्क: मंडलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लीकर और आईजी जयनारायण सिंह ने श्यामदेउरवा थाने का आज निरीक्षण किया जिले के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी किया।
मंगलवार की दोपहर को श्यामदेउरवा थाने पहुंचे आईजी जय नारायण सिंह तथा गोरखपुर के कमिश्नर जयंत नार्लीकर को थाने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सलामी लेने के उपरान्त उन्होंने थाने का निरीक्षण किया। एनआरसी और सीएसए को लेकर जिले के सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक किया और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में जिला अधिकारी महाराजगंज उज्जवल कुमार, पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, सीडीओ पवन कुमार अग्रवाल, सीओ देवेंद्र कुमार,श्यामदउरवा थानाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह सहित जिले के तमाम अधिकारी गण मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश