विदेशी काली मिर्च मटर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ,कई फरार आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बार्डर पर तस्करो के विरुद्ध चलाये गये अभियान मे एसएसबी ने पगडंडियों पर घेराबंदी कर एक युवक को दवोच कर विदेशी मटर, और काली मिर्च बरामद किया है। एसएसबी इंस्पेक्टर सोनौली अमित कुमार ने बताया कि सोमवार को तस्करी के खिलाफ अभियान चला कर रात करीब तीन बजे तक श्याम काट बगीचे के पास अलग अलग स्थानो से करीब 600 किलो विदेशी मटर और काली मिर्च बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। कुछ तस्कर कोहरे का लाभ लेते हुए नेपाल की तरफ फरार हो गये गए। पकड़े गया तस्कर बलराम साहनी निवासी पुरन्दरपुर महराजगंज को मय सामान सीज कर अग्रिम कार्यवाही के लिए कस्टम विभाग नौतनवा को सौप दिया गया है। महराजगंज उ०प्र०