सोनौली में बाईपास निर्माण की मांग ने फिर पकड़ा जोर

सोनौली में बाईपास निर्माण की मांग ने फिर पकड़ा जोर

सोनौली में बाईपास निर्माण की मांग ने फिर पकड़ा जोर।
सुधीर त्रिपाठी ने सांसद पंकज चौधरी को सोनौली में बाईपास की दिलाई याद।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
सोनौली नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने मंगलवार को नौतनवा स्थित पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर सांसद पंकज चौधरी से मुलाकात कर सोनौली नगर पंचायत के विकास के लिए चर्चा किया और विशेष तौर पर सोनौली बाज़ार को उजड़ने से बचाने एवं स्थानीय सोनौली नगरवासियों तथा पर्यटकों के लिए जाम की समस्याओं से निजात के लिए बाईपास का निर्माण कार्य शीघ्र कराए जाने की मांग किया।
सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि महराजगंज में जो शहर उजड़ा उसकी पुनरावृत्ति सोनौली में न होने पाए। क्योकि महराजगंज में कोई विकल्प नही था। परन्तु सोनौली में है। इसलिए हम सभी जनप्रतिनिधियों की जिमेदारी बनती है कि समय रहते सजग होकर शासन को गंभीरता पूर्वक सही तथ्यों से अवगत कराते हुए बाईपास निर्माण के लिए प्रयास करें। इस अवसर पर सभासद बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक, अमीर आलम, व्यापार मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह, रामानंद रौनियार, अशर्फीलाल, पप्पू सिंह, अष्टभुजा मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे