नौतनवा: क्रिसमस प्रेम, भाईचारा,क्षमा का संदेश देता है—–फादर एलेक्स
नौतनवा: क्रिसमस प्रेम, भाईचारा,क्षमा का संदेश देता है—–फादर एलेक्स
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: क्रिसमस के मुख्य समारोह का आयोजन क्राइस्ट द किग कैथोलिक चर्च में आयोजित किया गया।
मंगलवार की रात चर्च परिसर में गोशाला के साथ कृतिम पहाड़, झरना और तालाब की मनोहर झांकी सजाई गई। देर रात 11 बजे से प्रभु यीशु के जन्मदिन पर विशेष प्रार्थना की जाएगी। प्रभु यीशु के बाल रूप की मूर्ति चर्च से गोशाला में सजाई गई। बुधवार की रात में केक काटकर प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाकर सभी को बधाई दी जाएगी।
फादर एलेक्स ने बाइबल से पढ़कर सुनाया कि बैतलहम के छोटे कस्बे में गौशाला की चरनी जब प्रभु यीशु का जन्म हुआ। सर्वप्रथम चरवाहों ने प्रभु के दर्शन किए। इसी प्रकार अगापे मिशन चर्च, गुड शेफर्ड मिशन चर्च में मंगलवार रात 12 बजे केक काटकर कैरोल गीत गाए गए।
पादरी जाखेर बड़ भुइयां ने बताया कि 25 दिसंबर को 10 बजे से प्रार्थना, गीत, भजन, क्रिसमस संदेश और अंत में भोज का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसी प्रकार मार्डन एकेडमी ललाइन पैसिया में क्रिसमस के अवसर पर प्रभु यीशु मसीह की झांकी सजाकर बच्चो ने एक दूसरे को हैप्पी क्रिसमस की बधाई दी। प्रिसिपल एम.एन. दास ने बताया कि क्रिसमस प्रेम, भाईचारा, क्षमा का संदेश देता है।