अभियान चलाकर सुपोषित किए जाएंगे अति कुपोषित बच्चे
अभियान चलाकर सुपोषित किए जाएंगे अति कुपोषित बच्चे
जिले में चिन्हित हैं कुल 4383 अति कुपोषित बच्चे
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: अभियान चलाकर अति कुपोषित( लाल श्रेणी) बच्चों को सुपोषित किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को दे दिया गया है। जिले में कुल 4383 अति कुपोषित बच्चे चिन्हित हैं। ये सभी बच्चे बीते सितम्बर माह( पोषण माह) में 3133 आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से चिन्हित किए गए हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय ने बताया कि सभी अति कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने की दिशा में सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों, मुख्य सेविकाओं को आवश्यक निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा भी 21 गांवों को सुपोषित गांव बनाने के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि सुपोषित गांव बनाने के लिए चयनित 21 गांवों में कुल 350 कुपोषित तथा 50 अति कुपोषित बच्चे है। इन सभी बच्चे के परिवार को मानक के अनुरूप सुविधाएं( शौचालय, पेयजल, राशन कार्ड, जाबकार्ड, और टीकाकरण) से संतृप्त भी किया जा चुका है। इन सभी 21 गांवों के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सभी अति कुपोषित बच्चों को नियमित पोषाहार देकर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) टीम द्वारा परीक्षण कराकर, पीएचसी/ सीएचसी पर जांच कराकर तथा आवश्यकता पड़ने पर पोषण पुनर्वास केन्द्र पर भर्ती कराकर सुपोषित किया जाए।
साथ ही बच्चों का नियमित वजन, ऊपरी आहार व विभागीय योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। स्वच्छता और स्वास्थ्य विषयक जानकारी व देखभाल के द्वारा बच्चों के अभिभावकों को परामर्श दिया जाएगा,ताकि वह अपने बच्चों का उचित देखभाल कर लाल श्रेणी से पीले श्रेणी में ला सकें । इसके साथ ही नियमित गृह भ्रमण और काउंसलिंग भी सुनिश्चित की जाए। विशेष रूप से बच्चों को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस व सुपोषण स्वास्थ्य मेला पर सेवा देकर सुपोषित किया
——
नये सिरे से लिया जाएगा बच्चों का वजन
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर अब नए सिरे से बच्चों का वजन कराया जाएगा। इसके लिए वजन मशीनों की आपूर्ति शुरू हो गई है।
दरअसल बीते माह पोषण समिति की बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया था कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वजन मशीन खराब हो गया है। इस पर डीएम ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए नई मशीन खरीदने का निर्देश दिया था। डीएम के निर्देश पर विभिन्न ग्राम पंचायतों द्वारा वजन मशीन की खरीद शुरू कर दी गई है। अभी तक करीब 550 वजन मशीन खरीदी जा चुकी है। अब नई मशीनों से बच्चों का वजन नए सिरे से लेने का निर्देश दिया गया है।