नौतनवा:हंगामा होने से बचा, एसडीएम ने खुदवा कर फेंकवा दिया अवैध रास्ता
नौतनवा:हंगामा होने से बचा, एसडीएम ने खुदवा कर फेंकवा दिया अवैध रास्ता।
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर 07 घनश्यामनगर में स्थित एक न० की जमीन पर अवैध रूप से दबंगो द्वारा सड़क बनाने का किये जा रहे प्रयास को प्रशासन ने आज शनिवार को विफल कर दिया और भारी पुलिस फोर्स के साथ एसडीएम नौतनवा मौके पर पहुंचकर उक्त अवैध सड़क खुदवा कर फेंकवा दिया। जिससे एक बड़ा विवाद होने से बच गया।
बता दें कि नौतनवा कस्बे के बनैलिया मंदिर से जुड़ने वाले एक लिंक रोड पर कुछ दबंग किस्म के लोग एक नए रास्ते की योजना बनाते हुए साधु शर्मा के
अराजीन०1185 रकबा 0-162 हे० नंबर की जमीन में जबरिया मिट्टी गिराकर सड़क बनाने का प्रयास शुरु कर दिया। जिसको लेकर दो दिन पहले दोनो पक्ष आमने सामने हो गया। घटना की खबर मिलते ही पुलिसमौके पर पहुंच कर स्थित को संभाला। किंतु मौका मिलते ही दबंगों ने उक्त जमीन मे मिट्टी पाटकर रास्ता बना लिया।
एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह थानाध्यक्ष नौतनवा परमाशंकर यादव, चौकी इंचार्ज नौतनवा संजय दुबे बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर उक्त सड़क को खुदवा कर फेकवा दिया। महाराजगंज उत्तर प्रदेश