सोनौली: हेमंत रेफ्रिजरेशन की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
सोनौली: हेमंत रेफ्रिजरेशन की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ।
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: सोनौली कस्बे के अस्थाई नगर पंचायत कार्यालय के बगल में स्थित हेमंत रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया । आग लगने की खबर जैसे ही लोगों को मिली पुलिस के सहयोग से भैरहवा से अग्निशमन यंत्र मंगा कर आग बुझाया गया।
खबरों के मुताबिक रविवार की सुबह करीब 10:00 बजे एकाएक बिजली के आने से रेफ्रिजरेशन की दुकान में बिजली की सार्ट सर्किट से आग लग गया और आग थोड़ी देर बाद जोर पकड़ लिया। स्थानीय पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। इस दौरान नेपाल से अग्निशमन यंत्र भी बुला लिया गया। अग्निशमन यंत्र और पुलिस के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया फिर भी आग की चपेट में आने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश