सोनौली:करोड़ों रुपए के हशीस के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार
सोनौली:करोड़ों रुपए के हशीस के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के सोनौली बार्डर से सटे रोडवेज के पास रविवार की देर शाम पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक मैक्सिको के एक संदिग्ध नागरिक को पकड़ कर उसकी जांच किया तो उसेके पास 324 ग्राम मादक पदार्थ हशीस बरामद किया और पासपोर्ट व वीजा भी नहीं मिला।
बता दे कि रविवार की देर शाम बिना पासपोर्ट व वीजा के पकड़े गए मैक्सिको निवासी युवक से पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो शुरू में वह इधर-उधर की बातें करता रहा। उसने अपना नाम इवन इजर प्रोशी मार्क्यूस बताया। सोनौली कोतवाल विजयराज सिंह ने बताया कि आरोपी रोडवेज बस स्टेशन सोनौली में पकड़ा गया। पूछताछ में बताया कि वह दो रूसी नागरिकों से मिलने आया था। बस में मिले दोनों रूसी प्रेमी युगल निकले। जांच में उन दोनों के पास पासपोर्ट व वीजा सही मिला और वे नेपाल से भारत आए थे। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। कोतवाल के अनुसार पकड़े गए मैक्सिको के नागरिक के जेब से हशीस बरामद हुई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व 14 विदेशी विषयक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।