महराजगंज: 7497 बच्चों व 1198 गर्भवती को लगेगा टीका
महराजगंज: 7497 बच्चों व 1198 गर्भवती को लगेगा टीका
छह जनवरी से शुरू होगा सघन मिशन इंद्र धनुष-2 अभियान
आईएनन्यूज महराजगंज डेस्क:
सघन मिशन इंद्र धनुष-2 अभियान आगामी छह जनवरी 2020 से शुरू होगा। इस अभियान में 7649 बच्चों तथा 1198 गर्भवती महिलाओं को टीका लगेगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी/ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आईए अंसारी ने कहा कि चार चरणों में चलने वाला सघन मिशन इंद्र धनुष-दो अभियान का पहला चरण समाप्त गया है। अब दूसरे चरण का अभियान छह जनवरी से चलेगा।
यह अभियान भी पांच ब्लाकों बृजमनगंज, धानी, नौतनवा, सिसवा तथा लक्ष्मीपुर में चलेगा। इसके लिए आशा, आंगनबाङी व एएनएम (ट्रिपल ए) की 125 टीमें लगाई गई हैं।
अभियान के तहत 0-2 साल के बच्चों तथा गर्भवती का टीकाकरण कराया जाएगा।अभियान एक-एक सप्ताह तक( बुधवार, शनिवार व रविवार को छोड़कर)चलेगा।
उन्होंने कहा कि शासन स्तर से निर्देश है कि कम से कम 90 फीसद बच्चों व गर्भवती का टीकाकरण हो जाए। टीकाकरण के लिए कुल 777 सत्र आयोजित किए जाएंगे।
——
फिर धर्मगुरूओं का लेंगे सहयोग
टीकाकरण अधिकारी ने कहा पांचों ब्लाकों में पहले 323 ऐसे परिवार चिन्हित हैं जो टीकाकरण कराने में प्रतिरोध करते हैं। पिछले अभियान में धर्मगुरूओं से सहयोग लेकर चिन्हित बच्चों में से करीब 25 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करा दिया गया, मगर अभी भी करीब 75 प्रतिशत बच्चों के परिजन टीकाकरण का विरोध कर रहे हैं। जिन्हें समझाने के लिए इस अभियान में भी धर्म गुरूओं का सहयोग लिया जाएगा।
——30 दिसम्बर 2019