नूतन वर्ष 2020 कुछ खास राशियों के लिए ठीक नहीं–बाबा अखिलेश्वरनंद महाराज
नूतन वर्ष 2020 कुछ खास राशियों के लिए ठीक नहीं–बाबा अखिलेश्वरनंद महाराज
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
इंडो नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्थित विश्व विख्यात सन्यासी आश्रम के महंथ बाबा अखिलेश्वरनंद महाराज ने अंग्रेजी के नूतन वर्ष 2020 को वायुतत्व के राशियों के लिए ठीक नहीं बताया है । उन्होंने कहा कि मिथुन, तुला, वृश्चिक राशि वालों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। इसके प्रभाव से बचने के लिए विशेष पूजा है।
बता दें कि मंगलवार की दोपहर को सन्यास आश्रम के सभाकक्ष में भारतीय और नेपाली पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाबा अखिलेश्वर नन्द महाराज ने उक्त बातें कहीं। बाबा अखिलेश्वरनंद महाराज तांत्रिक विद्या में सिद्धि प्राप्त किये है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश