7 और 8 को दुकानें बंद रखेंगे मोबाइल व्यापारी
7 और 8 को दुकानें बंद रखेंगे मोबाइल व्यापारी।
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क: मोबाइल की ऑनलाइन खरीद से नाराज शहर के कारोबारी 7 और 8 जनवरी को दुकानें बंद रखेंगे। गोलघर के सबसे बड़े मोबाइल मार्केट बलदेव प्लाजा की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। कारोबारी शुक्रवार को दिल्ली कूच करेंगे। देश के अलग-अलग राज्यों से करीब 25 हजार कारोबारियों के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को मोबाइल परिवार संस्था के सदस्य व मोदी मोबाइल के निदेशक दिनेश मोदी ने बलदेव प्लाजा में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। मोबाइल परिवार संस्था के सदस्य दिनेश मोदी ने बताया कि ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन (एमरा) एवं कैट के बैनर तले संपूर्ण भारत के मोबाइल व्यापारियों ने ऑनलाइन की नीतियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। बता दें कि 8 जनवरी को देश भर के 25 हजार से अधिक मोबाइल कारोबारी दिल्ली के रामलीला मैदान में एकत्रित होंगे। वहां प्रदर्शन कर अपनी मांगों को सरकार के सामने रखेंगे। ऑनलाइन कंपनियां नियम, कानून का पालन नहीं कर रही हैं, जिससे मोबाइल व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है। गोरखपुर में छोटी, बड़ी मोबाइल फोन से संबंधित 300 से ज्यादा दुकानें हैं।
बृहस्पतिवार को ही बलदेव प्लाजा में गोरखपुर मोबाइल एसोसिएशन एवं गोरखपुर मोबाइल वेलफेयर सोसाइटी की बैठक हुई। इसमें व्यापारियों ने ऑनलाइन मोबाइल बिक्री का विरोध करते हुए दुकानों को बंद रखने एवं सभी दुकानदारों ने दिल्ली रामलीला मैदान चलने का निर्णय लिया। बैठक में दिनेश मोदी, संजय जुमानी, संजय जायसवाल, मिक्की, इमरान मिर्जा, बेग, शम्मी, आशीष कुमार कुशवाहा, शहाब आलम, विनय मिश्रा, आशीफ राइन, पियूष गुप्ता, हबीबुल्लाह कुरैशी, दानिश खान आदि मौजूद रहे। गोरखपुर उत्तर प्रदेश