भैरहवा: लाखों का मोबाइल फेंक तस्कर भागे
भैरहवा: लाखों का मोबाइल फेंक तस्कर भागे
आईएनन्यूज़ भैरहवा नेपाल :
रुपन्देही जिला के भैरहवा कस्बे के पकलियहवां के पास आज तड़के नेपाल की सशस्त्र सीमा बल गस्त के दौरान एक तस्कर को रोकने का प्रयास किया जिस पर तस्कर ने 10 अदद की कीमती मोबाइल फेंक कर भारतीय सीमा की तरफ भाग खड़ा हुआ। बरामद मोबाइल को सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों ने सीज कर भैरहवां भंसार कार्यालय को सौंप दिया है।
बता दे की शुक्रवार तड़के
डंडा इलाका क्षेत्र में स.प्र.बल नेपाल न.38 गुल्म हे.क्व.राजस्व भन्सार सुरक्षा गस्ती टीम रुपन्देही सशस्त्र प्रहरी नयाब उपरीक्षक मान बहादुर शाही के नेतृत्व में मोबाईल टीम ने रूटीन जांच के दौरान की तरह भारतीय सीमा से नेपाल मे तस्करी के माध्यम से अवैध 10 पीस एम आई redmi मोबाईल सेट ला रहे तस्कर ने टीम को देखते ही मोबाइल सेट फेक कर भाग भारतीय सीमा की तरफ भाग गया।
सशस्त्र प्रहरी नयाब उपरीक्षक मान बहादुर शाही ने बताया है की डंडा इलाका क्षेत्र में जांच की जा रही थी अभी एक व्यक्ति झूले में कुछ सामान लेकर आते दिखाई दिया जिसे रोका गया तो वह जोला फेंक कर भारतीय सीमा में भाग खड़ा हुआ। बरामद मोबाइल की कीमत लाखो रु० से अधिक आंका गया है।
(सोनौली बार्डर) उत्तर प्रदेश