फरेंदा:डायरेक्टर स्वास्थ्य के छापेमारी से पैथोलॉजी सेंटरों में हड़कम्प, कई सीज
फरेंदा:डायरेक्टर स्वास्थ्य के छापेमारी से पैथोलॉजी सेंटरों में हड़कम्प, कई सीज
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
फरेन्दा कस्बे में आज ज्वाइंट डायरेक्टर स्वास्थ्य और ज्वाइंट डायरेक्टर ने कई मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी सेंटरों पर छापेमारी की। इस दौरान कई सेंटरों को सीज भी किया गया। इस कार्यवाही से अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर अल्ट्रासाउंड सेंटर ऑपरेशन थिएटर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और तमाम दुकानदार अपनी दुकाने बंद कर फरार हो ।गये
खबरो के मुताबिक शनिवार को फरेन्दा में ज्वाइंट डायरेक्टर स्वास्थ्य ए०के चौधरी और ज्वाइंट डायरेक्टर बीएन राव ने अवैध रूप से संचालित हास्पिटल एवं पैथोलॉजी सेंटरों पर छापेमारी कर सीज किया। जब कि फरेंदा कस्बे के हॉस्पिटल में ऑपरेशन थिएटर और सीएससी बनकटी के सामने सिद्धि विनायक पैथोलॉजी सेंटर, देवकी पिक्चर हॉल के पास आशा विद्या मौर्या और भईया फरेन्दा में अवैध रूप से प्रसव करा रही आशा दुकान में ताला बंद कर फरार हो गई । अवैध रूप से संचालित करने वाले क्षेत्र के तमाम मेडिकल स्टोर के दुकानदार शटर गिरा कर फरार हो गए।
इस सबंध में जब ज्वाइंट डायरेक्टर से मिडिया के लोगों ने पूछा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी के सामने संचालित सभी दुकानदार शटर बंद कर भाग गए इसका क्या कारण हो सकता है। इस पर उन्होंने कहां कि बिना पेपर जांच किए कुछ कहा नहीं जा सकता, हां किसी कमी के कारण ही बंद कर फरार हुए हैं। आशा शुशीला द्वारा और देवकी पिक्चर हॉल के पास आशा विद्या मौर्या द्वारा अवैध रूप से डिलेवरी कराते हुए पकड़ा गया, इन सभी को सीज कर दिया गया है। अल्ट्रासाउंड सेंटर चेक किया गया है। और तीन मेडिकल सेंटर को नोटिस भी दिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश