नौतनवा: अखिल भारतीय मद्धेशिया( कांदू)वैश्य सभा का अधिवेशन शुरू।
नौतनवा: अखिल भारतीय मद्धेशिया( कांदू)वैश्य सभा का अधिवेशन शुरू।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: महाराजगंज जनपद के अखिल भारतीय मद्देशिया वैश्य( कांदू) सभा की कार्यकारिणी के गठन हेतू आम सभा सम्मेलन सम्मेलन आज रविवार को नैतनवा के एक मैरेज हाल में समपंन हुआ।
सम्मेलन प्रारम्भ होने से पहले मद्धेशिया समाज के पड़ोसी देश काठमांडू नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी गुप्ता मुख्य अतिथि ने मद्धेशिया समाज के आराध्य देव बाबा गणिनाथ के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए महाराजगंज, सिद्धार्थनगर गोरखपुर से तमाम मद्धेशिया समाज के लोग शरीक रहे।
कार्यकारिणी गठन में अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के अश्वनी कुमार गुप्ता, श्री राम गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष, एडवोकेट गिरजेश गुप्ता,घनश्याम गुप्ता, आनंद गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष कांदू वैश्य समाज नेपाल , रामदास गुप्ता, रामचन्द्र गुप्ता, विश्वनाथ मद्देशिया चेयरमैन निचलौल, रमाशंकर मद्धेशिया पूर्व चेयरमैन पीपीगंज , कृष्णा गुप्ता सोनौली,सीता राम लोहिया, कुबेर गुप्ता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य समाज उ०प्र० आदि मौजूद रहे।
समाचार लिखे जाने तक चुनाव कार्य जारी था।