सोनौली बार्डर: भारतीय कार से लाखो रु० के तस्करी का मोटरपार्ट्स बरामद, सीज
सोनौली बार्डर: भारतीय कार से लाखो रु० के तस्करी का मोटरपार्ट्स बरामद, सीज
आई एन न्यूज़ नेपाल /भैरहवा
(महेश गुप्ता रुपन्देही )
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से सटे नेपाली सीमा बेलहिया के माता कोटही मंदिर के पास सशस्त्र प्रहरी बल ने लावारिश खडी एक भारतीय नम्बर PB11AW2899 गाड़ी में रखा तस्करी का मोटर पार्ट्स बरामद कर कार को कब्जे में लेकर भैरहवा भन्सार कार्यालय बेलहिया को आवश्यक कार्यवाही हेतू सौप दिया है।
खबरो के मुताबिक शनिवार की शाम को रुपन्देही जिले के वड़ा नंबर 1 डंडा इलाका क्षेत्र में स.प्र.बल नेपाल न.38 गुल्म हे.क्व.राजस्व भन्सार सुरक्षा गस्ती टीम ने एक संदिग्ध भारतीय न० की कार से करीब 11लाख 13 हजार रूपये के कीमत का मोटर पार्टस बरामद कर कार को अपने कब्जे में ले लिया।
नयाब उपरीक्षक मान बहादुर शाही ने बताया है की डंडा इलाका क्षेत्र कोटहीमाई मन्दिर नजदीक उक्त तस्करी के सामान से लदे कार को सीज कर आवश्यक कार्यवाही के लिए भैरहवां भन्सार कार्यालय को सौप दिया गया है।