सोनौली:बॉर्डर पर एसएसबी ने लगाए आतंकियों के पोस्टर, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट।
सोनौली:बॉर्डर पर एसएसबी ने लगाए आतंकियों के पोस्टर, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट।
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
इंडो नेपाल बॉर्डर कि सीमावर्ती क्षेत्रों में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सोनौली बॉर्डर पर तैनात एसएसबी ने बॉर्डर पर दोनों आतंकियों के पोस्टर चस्पा कर सरहद से आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की उस तस्वीर से मिलान कर रहे है।
रविवार की शाम से एसएसबी जवान भारत से नेपाल आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों पर कड़ी नजर रख रहे है। नेपाल से जुड़ने वाले सभी पगडंडी मार्गों पर कड़ी नजर गड़ाए हुए हैं। बॉर्डर पर पट्रोलिग तेज कर दिया है।
इस संबंध में एसएसबी सोनौली के इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बातचीत में इंडो नेपाल न्यूज को बताया कि सीमा पर पूरी चौकसी बरती जा रही है । पगडंडी मार्गो पर विशेष नजर है । सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दिए गए हैं।
( महाराजगंज उत्तर प्रदेश)