सीमावर्ती गांव में एसएसबी ने लगाया निशुल्क मानव स्वास्थ्य एवं पशु चिकित्सा शिविर
सीमावर्ती गांव में एसएसबी ने लगाया निशुल्क मानव स्वास्थ्य एवं पशु चिकित्सा शिविर
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सौनोली थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव पंचायत कैथवलिया उर्फ बरगदही के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्राँगण में एसएसबी ने नि:शुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का लगाया। जिसमें 302 मरीजों का जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया।
सोमवार को बरगदही गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में
सशस्त्र सीमा बल 66 वी वाहिनी सिद्धार्थनगर-II के कार्यवाहक कमांडेंट जितलाल ने नि:शुल्क एक दिवसीय मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के डॉ सुशांत त्रिपाठी द्वारा एवं डॉ अशोक कुमार चौधरी द्वारा एक दर्जन गांव से आए लगभग 302 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया। जिसमें से मधुमेह, गठिया,वायरल फीवर, खुजली जैसे तमाम बीमारियों का परीक्षण किया और निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। वही पशु के डॉक्टर सालिनी परिहार, उप कमान्डेंट (चिकित्सा) द्वारा डेढ़ सौ जानवरों का परीक्षण किया जिसमें साररा रोग, खुर पका,छपिया थनैली रोगों जैसे रोगो की जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया जिसमे आयरन टोला, पहाडी टोला, खानवा, सेख फैरिंदा सहित एक दर्जन गांव के पशु पालक एवं बीमार लोगों नें पहुच कर अपने पशु एवं अपना जांच करवा कर दवा प्राप्त किया।
इस मौके पर रितेश कुमार, उप कमान्डेंट ने एसoएसoबीo की कार्य प्रणाली के वारे में उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
शिविर में मुख्य रुप से ग्राम प्रधान राम रक्षक पाण्डे, निरीक्षक विजय कुमार, उप निरीक्षक संभु नाथ, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, विनोद कुमार, रजनीश तिवारी, कार्तिक टी, बंटी शर्मा, राकेश कुमार मीणा, प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक दुलामती चौधरी, सहायक शिक्षक-रविन्दर नाथ त्रिपाठी,अमित कुमार सिंह, दीपक कुमार,अनिता त्रिपाठी के सहित सशस्त्र सीमा बल के जवान एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। महाराजगंज उत्तर प्रदेश
दिनांक 06/01/2020