महराजगंज प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पत्रकारो ने दी बधाई।
महराजगंज प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पत्रकारो ने दी बधाई।
आईएन न्यूज महाराजगंजडेस्क :
पत्रकारों के एकजुटता एवं आए दिन उनके साथ हो रहे उत्पीड़न को देखते हुए पत्रकार हित में सोमवार को महराजगंज स्थित एक होटल में एक समारोह के तहत ‘महराजगंज प्रेस क्लब’ का गठन किया गया।
जिसमें उपस्थित मीडिया के लोगों द्वारा सर्वसम्मति से अमित त्रिपाठी को अध्यक्ष के रूप में चुना गया। वहीं जेबी सिंह महराजगंज प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष, आशीष कुमार महामंत्री, अमृत पांडेय संयुक्त मंत्री, ब्रजेश पांडेय कोषाध्यक्ष एवं अमितेश त्रिपाठी संगठन मंत्री बनाए गए।
इस दौरान मौके से उपस्थित दिलीप त्रिपाठी, बद्रीश धर द्विवेदी, राहुल त्रिपाठी, मनोज चतुर्वेदी, अशोक वर्मा, रवि त्रिपाठी, राजीव पांडेय, जियाउद्दीन, बृजेश गुप्ता, उपेन्द्र कुमार, विजय आदि मीडिया के बंधुओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन के विस्तार एवं एकजुटता की रणनीति बनाई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित त्रिपाठी को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगों ने बधाई दिया है। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से गुड्डू जायसवाल, गुलाम मुस्तफा इदरीसी, विजय चौरसिया, आलोक जोशी, दिनेश जयसवाल सहित तमाम पत्रकार रहे।