नौतनवा तहसील में धरने पर बैठा दलित युवक।
नौतनवा तहसील में धरने पर बैठा दलित युवक।
प्रधानमंत्री आवास के पैसे में घपले बाजी को लेकर अनिश्चितकालीन धरना
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा विकासखंड के गनेशपुर निवासी नगेशर पुत्र छबिलाल आज नौतनवा तहसील में प्रधानमंत्री आवास का घपला कर दूसरे के खाते में ट्रांसफर करने का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया है।
जैसा कि मंगलवार को उपजिलाधिकारी नौतनवा को एक प्रार्थना पत्र देकर नागेशर ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास उसे मिला था। किन्तु आवास के लिए धन को कर्मचारियो के मिली भगत से उसके आवास के धनराशि को दूसरे के खाते में भेज दिया। नागेशर ने यह भी आरोप लगाया है कि वह अनुसूचित जाति का व्यक्ति है और उसका पैसा सामान्य व्यक्ति के खाते में स्थान्तरित कर उसका बंदर बाट का लिया गया। प्रार्थी न्याय के लिए अधिकारियों का दरवाजा लगातार खटखटा रहा है किंतु न्याय नहीं मिला। नगेशर ने कहा कि हमें विवश होकर तहसील प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है। उसने प्रशासन से मांग किया है कि दोषी व्यक्तियों को दंडित कर उसका आवास का पैसा दिलाया जाए।