नौतनवा तहसील में विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने वितरित किये कंबल
नौतनवा तहसील में विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने वितरित किये कंबल।
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: ठंड को देखते हुए आज नौतनवा तहसील में जरूरतमंदों में करीब पांच सौ कंबल वितरण किया गया।
मंगलवार को तहसील दिवस के उपरांत कंबल वितरण नौतनवा तहसील प्रांगण में विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी तथा एसडीएम नौतनवा व नौतनवा नगर के चेयरमैन गुड्डू खान द्वारा किया गया।
बता दें कि जरूरतमंदों में कंबल वितरण के लिए प्रशासन ने आज 3 जोन बनाया जिसमें नौतनवा, सोनौली और नई कोर्ट को रखा गया। इन क्षेत्रों के 500 निरीह, जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से तहसीलदार नौतनवा अशोक कुमार गुप्ता, राजस्व निरीक्षक शिव शंकर चौबे सहित बड़ी संख्या में अमरमणि समर्थक मौजूद रहे।