सोनौली बार्डर: पाक पीएम का फूंका पुतला, निकाला जुलूस, किया प्रदर्शन
सोनौली बार्डर: पाक पीएम का फूंका पुतला, निकाला जुलूस, किया प्रदर्शन
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: इंडो नेपाल बॉर्डर के सोनौली कस्बे में सिख साथियों के साथ हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने एक जुलूस निकालकर पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन कर पाक पीएम का पुतला फूंका।
मंगलवार के तीसरे पहर सोनौली कस्बे के रामजानकी चौक पर पाकिस्तान में श्री ननकाना साहब गुरुद्वारे पर पथराव करने वाले दोषियों के विरोध में प्रदर्शन करते हुए सिख समुदाय तथा हिंदू संगठनों से जुड़े लोग सड़क पर उतर कर पाकिस्तान के विरोध में जबरदस्त जुलूश निकाल नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और पाक पीएम का पुतला फूंका। इस मौके पर लोगों ने कहा कि पाकिस्तान के कायराना हरकत की जितनी भी निन्दा की जाय कम है।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रुप से सरदार विक्की सिंह, अनीश सिंह, दुर्गा मद्धेशिया, प्रेम जयसवाल, श प्रेम सिंह, धर्मेंद्र जायसवाल, राजू पटवा, रुपेश अग्रवाल, प्रताप मद्धेशिया, सरदार त्रिलोक पाल सिंह, सरदार परमजीत सिंह, सरदार रंजीत सिंह, सरदार बलजीत सिंह, हनी सिंह सरदार, प्रिंस सिंह, सरदार सतनाम सिंह, सरदार गोल्डी सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। महाराजगंज उत्तर प्रदेश