10 लाख रु० का भारतीय कपड़ा बरामद, तस्कर फरार
10 लाख रु० का भारतीय कपड़ा बरामद, तस्कर फरार
आई एन न्यूज़/ नेपाल /भैरहवा
संवादाता महेश गुप्ता
नेपाल रुपन्देही जिला के सीमावर्ती गावं मैनिहवा में अवैध रूप से छिपा कर रखे गये कपड़ो की गट्ठर को सशस्त्र अाउट पोस्ट प्रहरी निरीक्षक शुशिरबाबु पन्त के कमाण्ड में टोली टीम ने पकड़ कर अवैध कपडो को जब्त कर लिया जिसकी कीमत 10 लाख रु० बताया गया है।
उक्त जानकारी सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल बॉर्डर अाउट पोस्ट प्रहरी निरीक्षक शुशिरबाबु पन्त ने दी है।
बरामद तस्करी के कपड़े को सीज कर भैरहवा भन्सार कार्यालय बेलहिया को सौप दिया है।