गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष पहुंचे महराजगंज, हियुवा ने किया भव्य स्वागत
गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष पहुंचे महराजगंज, हियुवा ने किया भव्य स्वागत
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह का महाराजगंज आगमन पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आज परतावल, शिकारपुर और महाराजगंज में भब्य स्वागत किया।
महराजगंज पहुंचे श्री सिंह ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के साथ पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में एक बैठक कर जनपद के बारे में विस्तृत जानकारी ली । इसके उपरान्त वह मधवलिया गोसदन का दौरा कर बारीकी से निरीक्षण किया और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष सरवन सिंह, पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र सिंह, जिला प्रभारी शेष विजय सिंह, जिला संयोजक सतीश सिंह, जिलाअध्यक्ष नरसिंह पांडे, जिला महामंत्री कृष्ण बिहारी पाठक, सेतुभान सिंह सिंह, काशीनाथ सिंह, संजय यादव, आकाश श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी सहित काफी संख्या में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता के साथ ही जिला पशु चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार निचलौल मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।