ट्रक पर लदा भारी मात्रा मे विदेशी मटर बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
ट्रक पर लदा भारी मात्रा मे विदेशी मटर बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
इंडो नेपाल बॉर्डर बरगदवा के पास कनाडियन मटर के एक बड़ी खेप के साथ दो तस्करो को दबोचकर कस्टम कार्यालय निचलौल को सौप दिया है।
मंगलवार की रात्रि करीब दस बजे बरगदवा की ओर से गोरखपुर की तरफ जा रही एक ट्रक जिसका नम्बर up53 CT6139 को संदेह के आधार पर रोका और उसकी जांच किया तो उसमें लदी 500 बोरी कनाडियन मटर मिली।
जिसे सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने अपने कब्जे मे ले लिया। ट्रक पर बैठे 2 ब्यक्तियो को हिरासत मे ले लिया जिनके नाम चौथी कुमार पुत्र सुखल निवासी बरवा शालिकग्राम,व रामु यादव पुत्र लालमन यादव निवासी हरपुर पकड़ी टोला बलुआ को पकड़ कर कस्टम को सुपुर्द कर दिया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश