महराजगंज: बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर पदक, बढ़ाया जिले का मान
महराजगंज: बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर पदक, बढ़ाया जिले का मान
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
रायबरेली के लालगंज में आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में महाराजगंज जिले के बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम हाताबेला हरैया टोला बसहवा निवासी सुग्रीम कुमार भारती ने
सिल्वर पदक जीतकरबृजमनगंज के साथ ही महाराजगंज जिले का मानसम्मान बढ़ाया है।
बता दे कि महाराजगंज के बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में कोच टीम महेश के नेतृत्व मे बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जिले से 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
यह प्रतियोगिता रायबरेली के लालगंज में नेशनल किक सीनियर मेल अंडर 51 किलो राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित था।
प्रतियोगिता में बृजमनगंज क्षेत्र से सुग्रीम कुमार भारती ने भाग लिया। कहां जाता है कि इंसान अपने हौसले एवं हिम्मत के बलबूते आसमान की ऊंचाइयों को छू सकता है। इसी उत्साह के बदौलत सुग्रीव कुमार तमाम आर्थिक तंगी को झेलते हुए इंटर की पढ़ाई पूरी कर लोहे का बक्सा बनाने का कार्य करने के साथ ही। गोल्ड मेडल तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर देश का नाम रोशन करने का सपना सजोए रहा और नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर पदक जीतकर बृजमनगंज का नाम रोशन किया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश